स्वतंत्र आवाज़
word map

सिंगापुर में सितंबर में फार्मूला वन नाईट रेस !

ग्रांपी सीजन सिंगापुर 2010

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

singapore

मुम्बई। बहुप्रतीक्षित ग्रांपी सीजन 2010 सिंगापुर अब 17 से 26 सितम्बर के दौरान फिर से शुरू होने जा रहा है। इसका महत्वपूर्ण आकर्षण फार्मूला वन नाईट रेस होगा। दस रातों तक लगातार सिंगापुर शहर काफी खुशी, मनोरंजन और खेल के एक्शन से भरा होगा। यहां 2010 फार्मूला वन सिंगटेल सिंगापुर ग्रांप्री का आनंद आप मरिना बे स्ट्रीट सर्किट पर ले सकते हैं और उसके साथ ही आप रेस के विषयों पर आधारित विविध कार्यक्रम, आकर्षक कला और संस्कृति का अनुभव, मनोरंजक कलाएं, लजीज खाने का अनुभव, फैशन और अच्छी खरीददारी के डिल्स का आनंद भी ले सकेंगे जिससे आपका सिंगापुर का अनुभव काफी अच्छा होगा। ग्रांपी सीजन सिंगापुर 2010 के लिए विशेष पैकेज या प्रमोशन कुओनी और मर्क्युरी ट्रावेल्स के पास उपलब्ध है।
फार्मूला वन सिंगटेल सिंगापुर ग्रांप्री में सबसे गतिशील घटनाओं का आनंद लेते हुए साथ ही मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकेंगे। मरिना बे स्ट्रीट सर्किट का रूपांतर तीन दिनों तक चलने वाले कार्निवल में होगा तथा वहां सभी टिकटधारकों को विविध प्रकार के मनोरंजन के प्रकार का अनुभव मिल सकेगा। इनमें अंतरराष्ट्रीय डीजे, एरिअल थिएट्रिक परफार्मेन्स, बा्रजिलिअन मार्टिअल आर्ट्स ट्रूप और पैडंग विभाग में मारिआह कैरे, मिसी एलिओट, डॉट्री और आदाम लैम्बर्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कलाकारों की अदाकारी का अनुभव देना होगा।
ग्राहकों को तीन दिवसीय पास (188 सिंगापुर डॉलर्स से शुरू) या एक दिवसीय कार्ड टिकट खरीदकर मरिना बे स्ट्रीट सर्किट की सैर वे 24, 25 और 26 सितम्बर 2010 के दौरान कर सकते हैं। जोन एक और प्रीमियर वॉकअबाऊट टिकटों के कारण आकर्षक सिंगापुर फ्लायर की अमर्याद राईड्स मुफ्त पाने और 165 मीटर के नजदीकी अंतर से आप को एकमेव पूरी रात चलने वाली ग्रांप्री रेस देखने का मौका मिलेगा। सिंगापुर जीपी सीजन के साथ ही दर्शकों के लिए केवल रेसका अनुभव ही नहीं बल्कि उसके साथ बहुढंगी वातावरण में विविध प्रकार की आरामदायक जिंदगी का अनुभव लेने का मौका भी मिलता है। इसमें विशेषता यह है की अनेक लोग रेस सर्किट से काफी नजदीकी अंतर पर होंगे। इसमें आप रेव अप ऑन ऑचर्ड, अंबर लाऊन्ज सिंगापुर, आर्ट बियॉन्ड लिमिट्स जैसे कार्यक्रमों का भी आनंद उठा सकते हैं।
आर्ट बियाँड लिमिट्स- इस आकर्षक प्रदर्शनी में मानवी कला, सृजनशीलता और कल्पनाशक्ति का अनोखा संगम है जिसमें फिलिप पारस्क्वा, फर्नांडो बोटेरो, पाब्लो पिकासो, जैसे दिग्गज कलाकारों के आधुनिक शिल्प देखने को मिलेगी तथा शहर की मध्यवर्ती जगहों पर भी उन्हें देखने का मौका मिलेगा। रेवअप एट ऑर्कर्ड रोड खुद के अनोखी सुंदरता से चार चांद लगाएंगे। नए मीडिया तथा डिजिटल आर्ट्स का भव्य प्रदर्शन यहा देखने का मौका मिलेगा। खरीददारी के लिए लोकप्रिय इन रास्तों तथा मॉल्स में डिजिटल नाईट्स एट ऑर्कर्ड इस बैनर के तहत मनोरंजन के नए मार्ग खोल दिए जाएंगे।
वीआईपी नाईटलाईफ का अनुभव लेते समय तथा पार्टी के बाद एफ1 रेस चालक, टिम के तत्व, प्रायोजक ओर अंतरराष्ट्रीय मॉडेल्स , दूरचित्रवाणी, फैशन, संगीत और खेल की दुनिया से विविध मान्यवर उपस्थित रहेंगे। अंबर लाऊन्ज की ओर से सिंगापुर में पहली बार मोनैको की बाहरी जगह पर अंबर लाऊन्ज फैशन जैसे स्पिन ऑफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
रेस में सहभागी होने के लिए इच्छुक तथा नाईट रेस का अनुभव लेने के इच्छुक सभी लोग पोडियम लाऊन्ज में सहभागी होकर उच्च स्तरीय स्थानिक और अंतरराष्ट्रीय डीजे, फैशन शो, रॉजर डयूबस की ज्युलरी, माजी तथा आजी फार्मूला वन ड्राईवरो के चीजों की चैरिटी बिक्री डोवर पार्क हॉस्पाईस और ज्यु इंग होम इन वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो सेवाभावी संस्थाओं की मदद के लिए आयोजित किया जा रहा है। गायर, रैपर, ब्रेक डान्सर तथा अभिनेता जे पार्क काफी समय के बाद संगीत जगत में पुरनागमन कर रहे हैं। उनके चहेते समुचे एशिया में फैले हैं। दक्षिणपूर्व आशियातील सिंगापुर 23 वर्षीय कोरिअन अमेरिकन सन्सेशन्स स्टॉप में से एक है। यहां से वे अपने फैन्स को अभिवादन करेंगे। सभी प्रकार का मनोरंजन केवल रेस तक मर्यादित नहीं रखा गया है। अब आप कहीं भी रहते हों तो सिंगापुर स्थित मनोरंजन की भरमार में कही भी शामिल हो सकते हैं। शहर के मनोरंजन नाईटलाईफ के शौकीन हों या आप को रातभर नाचने के साथ विविध व्यंजनों का आनंद लेना अधिक पसंद हो या थ्रिलिंग अनुभव, अब सिंगापुर में लेना अधिक आसान होगा।
आधी-रात को भी अगर आप को किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो आप मशहूर वेव्ह हाऊस सैंटोसा में जाकर आकर्षक थरार का आनंद भी उठा सकते हैं। गुरूत्वाकर्षक के नियमों पर आधारित जी मैक्स रिवर्स बंजी आप को तीन सेंकंडो में सैकड़ो मीटर आकाश में उछाल देगा। पांच मिनट तक आप को क्लार्क क्वे का आकाश से दर्शन लेने का मौका मिलेगा। नए ऑकर्ड सेंट्रल मॉल में स्थित वाया फेराटा वॉल क्लायम्बिंग का एशिया के पहले तथा विश्व की सबसे उंची वॉल पर चढ़ने का अनुभव मिलेगा। पांच मंजिला दिवार पर चढ़ने के लिए योग्य तथा सुरक्षित मार्ग निर्माण किया गया है जो केबल के जाल की सहायता से अप्रशिक्षित व्यक्ति भी सुरक्षित रूप से चढ़ सकता है।
रेस के बाद मनोरंजन के लिए आप क्लार्क क्वे, बोट क्वे और रॉबर्टसन क्वे में जाकर आकर्षक नाईट लाईफ का आनंद उठा सकते हैं। मनोरंजन के साथ ही सिंगापुर के लजीज व्यंजनों का आनंद लेने के लिए आप फोर्ट कैनिंग पार्क इन खाने से संबंधित वर्क शॉप में भी शामिल हो सकते हैं। सिंगापुर शहर में मध्य में बसे इस स्थान पर हरियाली और नजर पहुचने तक अच्छे दृष्य दिखाई देते हैं। मार्गदर्शन के साथ स्पाईस गार्डन में जाकर वनौषधी और मसालों के पौधों को ढूंढना आसान होगा।
एस्टर बार में आयोजित साईन्स ऑफ मिक्सोलॉजी कॉकटेल वर्कशॉप में जाकर आप मिक्सोलॉजिस्ट जोनाथन पोगाश के साथ बेसिक बार तंत्र से संबंधित प्रीमियर के बाद अत्याधुनिक कॉकटेल ट्रेन्ड्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं। योग्य स्वाद का विज्ञान की सोच के साथ आप कलात्मक मिक्स्चर बना सकते हैं। आप अपनी सृजनशीलता को बस यहीं मत रोकें। सेंटेरस दे प्रेवेन्स मे खरीददारी का अनोखा अनुभव लेने का अब समय आ गया है। आपको बुटिक फ्रागोनार्ड रेंज के 200 से भी अधिक सुगंधों का अनुभव मिलेगा तथा उसके साथ ही खुद का परफ्यूम वर्कशॉप तैयार करने में वे आपकी मदद भी करेंगे। सिंगापुर में इस सितम्बर में इतना कुछ हो रहा है कि आप को सिंगापुर का अनुभव लेना काफी जरूरी हो गया है। अत्याधुनिक 2010 फार्मूला वन सिंगटेल सिंगापुर ग्रांप्री के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.yoursingapore.com, http://www.stb.gov.sg वेबसाईट भी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]