स्वतंत्र आवाज़
word map

लखनऊ में भी फैशनेबुल परिधानों की मांग

सहारागंज में ‘ब्लैक पेप्पर’ शोरूम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सहारागंज

लखनऊ। फैशनेबुल युवाओं के लिए बेंगलूर की ब्लैक पेप्पर डिजाइन हाउस ने राजधानी के मेगा मॉल सहारागंज में अपना नया शोरूम खोला। इसका उद्घाटन कंपनी के निदेशक इम्तियाज, राकेश पुट्टाचारी और अंकित शुक्ला ने किया। इस मौके पर फ्रेंचाइजी प्रबंधक अजहर अहमद खान और इमरान ने बताया कि लखनऊ में भी फैशनेबुल परिधानों की मांग तेजी से बढ़ रही है।
फ्रेंचाइजी निदेशकों ने बताया कि कंपनी युवाओं और महिलाओं के लिए रेडीमेड परिधानों के निर्माण में संलग्न है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर के फैशन को ध्यान में रखकर युवाओं और महिलाओं के लिए शर्ट, ट्राउजर्स, टीशर्ट डेनिम, नॉन डेनिम जींस की विस्तृत रेंज वाजिब दामों में पेश की है। कंपनी का लखनऊ में यह पहला शोरूम है। फ्रेंचाइजी प्रबंधक अजहर अहमद खान और इमरान ने बताया कि ‘ब्लैक पेप्पर’ जैसे ब्रांड तेजी से यंगस्टर्स में लोकप्रिय होंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने रेडीमेड परिधानों के साथ एसेसरीज की भी विस्तृत रेंज उतारी है।
ब्लैक पेप्पर कंपनी के निदेशकों ने बताया कि ब्लैक पेप्पर का बेंगलुरू में इन हाउस डिजाइन सेंटर और आर्ट स्टूडियो है जहां पर बदलते फैशन के अनुरूप परिधान तैयार किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर ब्लैक पेप्पर के अलावा देश के अन्य ख्याति प्राप्त ब्रांड एलन सोली और लेवाइस के परिधान भी तैयार किये जाते हैं। यही नहीं ‘ब्लैक पेप्पर’ के स्टूडियो में यूके और दुबई के खरीदार व्यवसायिओं की पसंद को खासतौर पर ध्यान में रखकर युवाओं के लिए परिधानों की डिजाइन को भी विकसित किया जाता है।
ब्लैक पेप्पर के विषय में इस ब्रांड को हर वर्ग की पसंद के अनुरूप तैयार करने के लिए फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र के आठ स्नातक युवाओं ने मिलकर नया लुक देना शुरू किया है। इन तीन निदेशकों के नेतृत्व में इन युवाओं का एक ही उद्देश्य है कि फैशन पसन्द युवाओं को उनकी जेब के अनुरूप परिधान उपलब्ध करा सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]