स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। समाजवादी छात्रसभा के 'छात्र जागरूकता सप्ताह' के दूसरे दिन भी प्रदेश भर में छात्रों के बीच गोष्ठियों एवं शिविरों के माध्यम से छात्र-युवा समस्याओं पर चर्चा हुई और उन तक समाजवादी पार्टी की नीति-कार्यक्रमों की जानकारी पहुंचाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्रों ने संकल्प-पत्र भरकर समाजवादी आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने का इरादा जताया। छात्रसभा के नेताओं ने महंगी शिक्षा और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ छात्र-युवा शक्ति को लामबंद करने और कैम्पस समस्याओं के समाधान में सहयोग के इरादे से शिविर लगाकर परिचर्चाएं कीं और अपने पैम्फलेट बांटे। छात्रसभा इस पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित कर रही है।लखनऊ विश्वविद्यालय में अरविंद कुमार सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ बृजेश यादव, यामीन खान, मनोज सिंह काका, पीडी यादव, विनीता यादव, केकेसी में अनीस राजा, प्रदीप शर्मा, संजय यादव, सूबेदार सिंह शेरू, कुलदीप यादव, अभिषेक चौहान, क्रिश्चिन कालेज में फखरूल हसन चांद, विद्यांत कालेज में गोल्डी और राजेश यादव, कालीचरण कालेज में गुड्डू यादव, पंकज पाण्डेय, डीएवी कालेज में चन्द्रशेखर, गुड्डू यादव, मुमताज डिग्री कालेज में नकी हैदर, कमर अब्बास, इस्लामिया कालेज में मोहम्मद सुहैब खान, लोहिया विश्वविद्यालय में दलशेर सिंह, भानू प्रताप सिंह, केकेवी कालेज में संतोष राज, विमल सेठ सक्रिय रहे। जुबिली गर्ल्स कालेज में कु आशादेवी और कु कुसुम गौतम ने छात्राओं के बीच जाकर संकल्प पत्र भरवाए। मुरादाबाद विश्वविद्यालय में पूर्व सांसद कमाल अख्तर, फैजाबाद में सुनील यादव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा और रीतेश यादव, आगरा कालेज आगरा में कृष्णमूर्ति सिंह यादव एवं हेमंत कुमार टून्नू, गोरखपुर विश्वविद्यालय में जय सिंह जयंत एवं उमाशंकर यादव, हरदोई में अमरपाल सिंह और जितेन्द्र वर्मा, लखीमपुर खीरी में अनिल सिंह बीरू, रायबरेली में पीडी तिवारी एवं गौरव यादव, देवरिया में राजेश चन्द्र, जौनपुर में संतोष यादव एवं अनिल यादव और गाजीपुर में नवीन चौधरी के नेतृत्व में छात्रों की टोलियों ने कालेजों में जाकर 'छात्र जागरूकता सप्ताह' के बारे में बताया और छात्र राजनीति में नौजवानों की सक्रियता के संबंध में चर्चा की। उन्होने नौजवानो से समाजवादी आंदोलन में भाग लेने और संकल्प पत्र भरने की भी अपील की जिसकी अनुकूल प्रतिक्रिया रही।