स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फायनेंस ने टाइम एजुकेशन के साथ मिलकर लखनऊ के गांधी भवन सभागार में एमबीए-24 कैरेट कैरियर बिल्डर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फायनेंस नई दिल्ली के प्रतिनिधियों के अलावा कॉरपोरेट जगत की दिग्गज कंपनियों पेप्सिको और पाटनी कंप्यूटर्स के अधिकारियों ने भाग लिया।
सेमिनार का उद्देश्य एमबीए में प्रवेश के इच्छुक प्रतिभागियों को प्रबंधन शिक्षा के ताजातरीन माहौल से अवगत कराने के साथ उन्हें एमबीए की शिक्षा के दौरान उपलब्ध तमाम अवसरों और आज के समय में उपलब्ध कैरियर के मौकों के बारे में जानकारी देना था। सेमिनार में एमबीए में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही उन्हें सही संस्थान के चयन और उपलब्ध विकल्पों में सही का चयन करने के बारे में भी बताया गया। सेमिनार में एक्सएलआरआई जमशेदपुर के पूर्व छात्र और आईएसबीएफ की कैरियर सर्विस डिवीजन के निदेशक समरेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र को एमबीए में प्रवेश लेने से पहले सेलेक्शन प्रक्रिया, कोर्स कंटेंट, फैकेल्टी, कैरियर संभावनाओं, पूर्व छात्रों के बारे में और सबसे ज्यादा संस्थान की लोकेशन के बारे में जानकारी कर लेना जरूरी है।
समरेंद्र ने कहा कि सेमिनार अपने तरह का पहला ऐसा प्लेटफार्म है जहां उद्योग जगत के प्रतिनिधि प्रतिभाओं की खोज को लेकर अपना नजरिया स्पष्ट करते हैं। यहां एक ही छत के नीचे कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव और एमबीए में प्रवेश के इच्छुक छात्र संवाद कायम करते हैं और सही चयन को लेकर जानकारियों का आदान-प्रदान करते हैं। सेमिनार में मौजूद पेप्सिको के महाप्रबंधक मयूर चर्तुवेदी ने प्रतिभागियों को एमबीए में कैरियर की लंबी संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने चर्चा के दौरान उन क्षेत्रों के बारे में बात की जहां एमबीए के अलग अलग विधाओं में प्रवीणता हासिल करने वालों के लिए रोजगार के अवसर खुले रहते हैं। उन्होंने एक एमबीए डिग्री धारक के जॉब प्रोफाइल, पद और संभाले जाने वाले दायित्व के बारे में भी बताया।
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फायनेंस की स्थापना बिजनेस मैनेजमेंट, बिजनेस और फायनेंस के क्षेत्र में कई प्रोग्रामों का संचालन करता है। आईएसबीएफ में कुछ चुनिंदा कोर्स दूरस्थ शिक्षा अभियान के जरिए भी पढ़ाए जाते हैं। यह सभी कोर्स उद्योगों की मांग के मुताबिक तैयार किए गए हैं और बिजनेस की वैश्विक जरूरतों को पूरा करते हैं। आईएसबीएफ में छात्रों को शिक्षा देने वाले सभी संकाय सदस्य बिजनेस की दुनिया की सभी नवीनतम जानकारियां देते हैं। बिजनेस के सभी क्षेत्रों का अनुभव देने के साथ ही उसके मनचाहे क्षेत्र में प्रवीणता पाने का अवसर प्रदान करते हैं।