स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल लखनऊ सीमान्त में हिन्दी पखवाड़ा बुधवार से प्रारम्भ हुआ। पंद्रह सितम्बर तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों और जवानों के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के दिन मुख्यालय में आयोजन किया जायेगा। एसएसबी लखनऊ सीमान्त मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली सभी ईकाइयों में इस प्रकार के कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।