स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
बरेली। इफको के तकनीकी निदेशक केएल सिंह के नेतृत्व में इफको किसान सेवा केंद्र परिसर में शुक्रवार को वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से कहा कि वृक्ष पृथ्वी के आभूषण हैं जिन्हें नष्ट नहीं होने देना चाहिए- हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए।
उन्होंने कहा कि इफको, कोऑपरेट एवं संयंत्र स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग की गंभीर समस्या से निपटने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रयत्नशील हैं। इफको के निदेशक अपने दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। इफको आंवला के वरिष्ठ महाप्रबंधक एके माहेश्वरी, महाप्रबंधक तकनीकी एके भादुड़ी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ संयंत्र का दौरा व्यापक किया और संयंत्र में ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिंदूवार विचार-विमर्श किया। एलके सिंह ने संयंत्र के अनुरक्षण से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की और फिर कर्मचारी संघ और अधिकारी संघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की।
इफको के सहायक प्रबंधक जनसंपर्क जितेंद्र तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा संयुक्त महाप्रबंधक, अधिकारी संघ के अध्यक्ष केके पांडेय, महामंत्री राम सिंह, विपणन विभाग के अरविंद ढाका, चेतन चौहान आदि मौजूद थे।