स्वतंत्र आवाज़
word map

वायु सेना का स्थापना दिवस

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

भारतीय वायु सेना

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को अपना 78वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के हिंडन स्थित सैन्य अड्डे पर शानदार परेड का आयोजन किया गया जिसमें विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। वायु सेना के मिग-21, मिग-29, जगुआर, मिराज 2000, सुखोई-30 और हेलीकॉप्टरों ने हवा में अपने करतब दिखाए। दिल्ली के निकट वायु सेना के हिडन एयरबेस पर सारंग एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर टीम ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया उसके बाद सूर्य किरण एरोबैटिक्स टीम ने भी हवा में करतब दिखाए। इस मौके पर पश्चिमी वायु सेना कमांड के अंबाला, हलवाडा और आदमपुर एयरबेस पर भी विमानों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। भारतीय वायुसेना का गठन आठ अक्टूबर 1932 को किया गया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]