स्वतंत्र आवाज़
word map

'रक्त चरित्र' एक हिंसक फिल्म

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मुंबई। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की आने वाली नई फिल्म 'रक्त चरित्र' अब तक की सबसे हिंसक फिल्म मानी जा रही है। रामगोपाल वर्मा का कहना है कि फिल्म हिंसक है और इसमें केवल खून-खराबा है, यह नहीं कहा जा सकता। फिल्म की स्पेशलिटी है कि इसे साउंड इफेक्ट्स और प्रकाश संयोजन से हिंसक बनाया गया है। यह फिल्म आंध्र प्रदेश के राजनेता परिताला रवि के जीवन पर आधारित है। विवेक ओबेराय ने इसमें रवि की भूमिका निभाई है जबकि सूर्या उनके प्रतिद्वंद्वी मेडीलाचेरुवु सुरी के रूप नजर आएंगे। रामगोपाल वर्मा ने यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बनाई है। उनका कहना है कि फिल्म की कहानी को ढाई घंटे में समेटना मुश्किल था इसलिए फिल्म दो भागों में बनाई गई है। इसका पहला भाग 22 अक्टूबर को प्रदर्शित होगा और दूसरा हिस्सा इसके कुछ सप्ताह बाद प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म में विवेक ओबेराय एवं दक्षिण के अभिनेता सूर्या ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। हिंदी फिल्मों में प्रख्यात अभिनेता और अब राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा, कोटा श्रीनिवास राव और राधिका आप्टे ने भी इसमें अभिनय किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]