स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सूचना अधिकार अधिनियम २००५, के समुचित अनुपालन न किये जाने के आक्रोश स्वरूप यूथ इनिशिएटिव इंडिया के आरटीआई कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे। इसकी अगुवाई अखिलेश सक्सेना, हिमांशु, अभिषेक, डीडी शर्मा, आलोक सिंह, नेशनल आरटीआई फोरम की संयोजक डॉ नूतन ठाकुर ने की। अनशन का और उद्देश्य था- देश की दूसरी आज़ादी को बचाना और आम आदमी के हाथों को मजबूत करना। शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के अनुरोध सहित सत्ताईस सूत्रीय ज्ञापन प्राप्त करते समय जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई के लिए दो माह का समय दिए जाने के आश्वासन पर अनिश्चित कालीन अनशन समाप्त कर दिया गया। अनशन के समापन पर शहीदों की याद में दीप जलाये गए।