स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लंदन। सऊदी अरब के शहजादे ने लंदन के एक होटल में अपने नौकर के साथ यौन दुर्व्यवहार किया और बाद में उसकी पीट कर हत्या कर दी। इस मामले में सुनवाई के लिए उसे अदालत में पेश किया गया। हालांकि शहजादे ने हत्या के आरोप से इंकार किया है।समाचार पत्रों ने ओल्ड बैले स्थित ज्यूरी के हवाले से खबर छापी है कि सऊदी अरब के राजा के पोते सउद अब्दुल अजीज बिन नासिर अल सउद ने अपने 32 वर्षीय नौकर बदर अब्दुल अजीज के साथ कई सप्ताह तक शारीरिक और समलैंगिक संबंध बनाए, इसके बाद 14 फरवरी को मेराइलबोन के एक पांच सितारा होटल में उसकी हत्या कर दी। सऊदी प्रिंस पर आरोप है कि उन्होंने समलैंगिक यौन प्रेरित हिंसा में उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने से पहले अल सउद ने समुद्र तट पर आयोजित पार्टी में उसके साथ शराब का सेवन किया फिर संबंध बनाए। सुनवाई में बताया गया कि शहजादे के हमले में नौकर की गले की हड्डियां टूट गई थीं और उसके गालों पर दांत से काटने के घाव पाए गए थे।शहजादे ने पहले इस घटना को छिपाने की कोशिश की और पुलिस से झूठ बोला कि नौकर लूट की घटना में घायल हुआ था। बाद में उन्होंने नौकर को पीटने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन वह इसे हत्या मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उसका कहना है कि उनका अपने नौकर के साथ दोस्ताना और बराबरी का बर्ताव था और वह समलैंगिक नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि शहजादे अपने नौकर के साथ पिछले साल दिसंबर में छुट्टियां बिताने लंदन आए थे। इस दौरान होटल के कमरे में उनके नौकर का शव मिला था।