स्वतंत्र आवाज़
word map

न्यूजीलैंड के रेडियो एंकर ने मांगी माफी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

ऑकलैंड। भारतीय मूल के गवर्नर जनरल के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी करने वाले न्यूजीलैंड के रेडियो एंकर ने उनसे माफी मांगी है। भारत में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर टिप्पणी के मामले में टीवी एंकर के नौकरी से बाहर होने के एक दिन बाद रेडियो एंकर ने माफी मांगी। रेडियोलाइव के माइकल लॉज ने पिछले सप्ताह गर्वनर जनरल सर आनंद सत्यानंद को मोटा आदमी कहा था, वैसे इससे पहले लॉज ने कहा था कि उन्होंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की। रेडियोलाइव की वेबसाइट पर जारी वक्तव्य में लॉज ने माफी मांगी। समाचार पत्रों के मुताबिक लॉज ने कहा कि मैं गवर्नर जनरल के खिलाफ की गई अनुचित टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं, वैसे उनका इरादा गवर्नर जनरल का अपमान करना नहीं था लेकिन फिर भी ऐसा हुआ तो वह माफी चाहते हैं। सर आनंद सत्यानंद न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के पहले गवर्नर जनरल हैं। अगस्त 2006 में गवर्नर जनरल के रूप में नियुक्ति से पहले वह वकील, जज और लोकपाल के रूप में काम कर चुके हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण ऑकलैंड में हुआ था। उनके माता-पिता फिजी में जन्मे थे, जो बाद में न्यूजीलैंड आ गए। आनंद के दादा-दादी का जन्म भारत में हुआ था और वे फिजी में बस गए थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]