स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत में एक बार फिर एक दलित पर अत्याचार का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि इस बार दलित समुदाय की एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। इस महिला को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सीहोर जिले के जैत गांव में जो मुख्यमंत्री का गांव है, 53 वर्षीय एक दलित महिला ने दो लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला के परिजनों आरोप है कि उन्होंने सितम्बर माह में घटित घटना की शिकायत शाहगंज थाने में दर्ज कराना चाही मगर उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।इस घटना की लगभग एक माह तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की पीड़ित परिवार ने कई जगह आपबीती सुनाई। आखिर में भोपाल के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव के निर्देश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। सीहोर की पुलिस अधीक्षक दीपिका सूरी ने बताया कि 53 वर्षीय दलित महिला ने शाहगंज थाने में दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है दोनों आरोपी फरार हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले दिनों भी जैत गांव में ही दलित उत्पीड़न का मामला उस समय सामने आया था जब दलितों को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। आखिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हुआ था।