स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
वाशिंगटन। टाटा उद्योग समूह ने अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल को पांच करोड़ डॉलर का दान दिया है। यह रकम इस स्कूल को अब तक मिली दान राशियों में सबसे बड़ी राशि है। इससे पहले पिछले माह महिन्द्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिन्द्रा ने हार्वर्ड को एक करोड़ डॉलर की रकम दान की थी। इस स्कूल से ही महिन्द्रा ने अपनी स्नातक और परास्नातक की शिक्षा प्राप्त की थी। इस राशि का उपयोग स्कूल के बोस्टन परिसर में नई शिक्षण और आवासीय इमारतें बनाने में किया जाएगा। हार्वर्ड ने कहा कि वह इस नई इमारत का नाम टाटा हॉल रखेगा। वर्ष 1991 से टाटा सन्स लिमिटेड के अध्यक्ष रतन टाटा ने स्कूल के कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 1975 में यहां अध्ययन किया था। हार्वर्ड ने उन्हें पूर्व छात्रों को उपलब्धियों के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।