स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
अमृतसर। अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा अगले माह नवंबर में प्रस्तावित अपनी भारत यात्रा के दौरान स्वर्ण मंदिर का भी दर्शन करेंगे। ओबाम के इस कदम को अमेरिका में सिख समुदाय में उनके प्रभाव और महत्व के रूप में देखा जा रहा है।बाराक ओबामा सात नवंबर को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचने के बाद पवित्र स्वर्ण मंदिर का दर्शन करने आएंगे। वे हरमिंदर साहब के पवित्र गर्भगृह में प्रार्थना भी करेंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ‘एसजीपीजी’ के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति स्वर्ण मंदिर का दर्शन करने आएंगे। इस सिलसिले में अमेरिकी दूतावास के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी कई सप्ताह से यहां आ भी रहे हैं।उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए 15 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले स्वर्ण मंदिर परिसर को संवारा जा रहा है। राष्ट्रपति लंगर हॉल और सामुदायिक रसोईघर का भी जायजा ले सकते हैं। अमृतसर के उपायुक्त केएस पन्नू ने बताया कि ओबामा की यात्रा के मद्देनजर हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमृतसर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है। पन्नू ने बताया कि राष्ट्रपति दरबार साहिब ‘स्वर्ण मंदिर’ और खालसा कॉलेज का दौरा करेंगे, लेकिन उनकी यात्रा के अंतिम समय में कोई भी बदलाव हो सकता है।उपायुक्त ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की मंदिर यात्रा रविवार को होनी है और इस दिन दर्शन के लिए यहां सर्वाधिक संख्या में भक्त पहुंचते हैं। सुरक्षा एजेंसियां भक्तों की अपार भीड़ को लेकर चिंतित हैं।