स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मेलबर्न। भारत से दो टेस्ट मैचों की सीरीज हारने के बाद आलोचकों ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिग को कप्तानी से हटाने की मांग की है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज्यॉफ लॉसन ने चयनकर्ताओं से मांग करते हुए कहा कि पोटिंग पांच सीरीज हार चुके हैं इसलिए अब कप्तानी माइकल क्लार्क को दी जानी चाहिए। लॉसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारत का उदाहरण लेना चाहिए जिसने सचिन तेंदुलकर पर कप्तानी का बोझ लादने के बजाए उसे बल्लेबाजी पर ध्यान देने का मौका दिया। उसी प्रकार क्लार्क कप्तानी संभालेंगे तो पॉन्टिग आगे अपनी बैटिंग पर पूरा ध्यान दे सकते हैं। पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी पहले पॉन्टिग की कप्तानी पर सवाल उठाए थे।रिकी पोटिंग का कुछ और ही कहना है। वह कहता है कि कप्तान के रूप में वही ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। उसने कहा कि बेहतर आगाज करने के बावजूद हम इसे भुना नही सके। मैं नाकाम रहने से निराश हूं, मैं अपने खेल और कप्तानी के बारे में अभी भी सीख ही रहा हूं और अन्य खिलाड़ी भी अपने पिछले दौरे से जरा भी सीखेंगे तो यह हमे एशेज सीरीज में आगे रखेगा, मैं अपना उसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखूंगा, जैसाकि मैंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनने के बाद किया था। कोई अगर आलोचना करता है तो इस बारे में कुछ नही कर सकता।