स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सहारा हॉस्पिटल में रेडियेशन ऑन्कोलॉजी सेन्टर स्थापित हो जाने से लखनऊ में ही कैंसर रोगियों को उचित मूल्य पर इलाज की विश्वस्तरीय सम्पूर्ण रेंज मिल सकेगी। हॉस्पिटल के कैंसर विभाग में पूर्व से ही मेडिकल और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी स्पेशियलिटी सुविधाएं मौजूद हैं फिर भी कैंसर रोगियों को और अच्छी चिकित्सा सेवा के लिए सहारा हॉस्पिटल, मल्टी डिसिप्लनरी, सुपर स्पेशियलिटी, टरशियरी केयर हॉस्पिटल ने अस्पताल में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट रेडियेशन ऑन्कोलॉजी सेन्टर स्थापित करने के लिए रोइंटजेन ऑन्कोलॉजिक सोल्यूशन्स के साथ आज गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर किये। कैंसर रोगियों को अब तक मुम्बई और दिल्ली जैसे शहरों में जाना पड़ता था।यह सेन्टर जो 'सहारा-रोइंटजेन रेडियेशन ऑन्कोलॉजी सेन्टर' के नाम से जाना जाएगा जोकि कैंसर रोगियों को हर प्रकार के अत्याधुनिक उपचार की सुविधा देगा और साथ ही यहां इंटेंस्टी मॉड्यूलेटेड रेडियेशन थेरेपी 'आईएमआरटी', इमेज गाइडेड रेडियेशन थेरेपी 'आईजीआरटी', स्टिरियोटेक्टिक रेडियेशन थेरेपी 'एसआरटी', सीटी सिम्यूलेशन, डिजिटल पोर्टल इमेंजिग और एचडीआर ब्रेकीथेरेपी की भी सुविधा होगी। सेन्टर का उद्देश्य होगा कि कैंसर रोगियों को खासतौर से प्रशिक्षित रेडियेशन ऑन्कोलॉजिट्स जो कि स्टैंडर्ड और नये उपचारों में दक्ष होंगे, हर प्रकार की सर्वाधिक उन्नत रेडियेशन ऑन्कोलॉजी केयर प्रदान करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक रोगी को गुणवत्तापूर्ण और व्यक्तिगत केयर उपलब्ध हो। सुप्रशिक्षित स्पेशिलिस्ट्स से युक्त मेडिकल टीम का अनुभव अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर रोगी को बेहतर इलाज देने में प्रभावशाली परिणाम देगा।सहारा-रोइंटजेन रेडियेशन ऑन्कोलॉजी सेन्टर अत्याधुनिक रेंज वाले उपकरणों और स्पेशिलिस्ट्स से ट्यूमर का सूक्ष्मतम परिशुद्धता के साथ निदान करने को अपनाए जाने वाली टेक्नीक रेडियेशन ट्रीटमेंट के दौरान होने वाले साइड इफेक्ट को अधिकांशतः समाप्त कर देगा। इससे ट्यूमर्स को जहां सर्वाधिक प्रभावी डोज मिलना तय होगा, वहीं स्वस्थ टिश्यू और आर्गन बचे रहेंगे। सेंटर में जो उपकरण लगाये जाएंगे उनमें ड्यूएल इनर्जी लीनियर एक्सिलेटर शामिल होंगे जो उपचार अवधि को कम करेंगे और रोगी को आरामदायक, सुकूनभरा अहसास देंगे। यह परिशुद्धता विशेषज्ञों को स्वस्थ टिश्यू को बचाने में एक स्तर तक मददगार होगी जो कि पिछले कुछ वर्षों तक अकल्पनीय थी। इसके अतिरिक्त हाई डोज रेट ब्रेकीथेरेपी ग्यॉनोकोलॉजिकल कैंसर और स्तन कैंसर, भोजन नलिका, श्वसनी (ब्रौंकस), नासा-ग्रसनी (नैसोफेरिंक्स) आदि के लिए उपयुक्त रेडियोथेरेपी प्रदान करेगी।इस अवसर पर सहारा हॉस्पिटल के डायरेक्टर-मेडिकल हेल्थ डॉ एचपी कुमार और रोइंटजेन ऑन्कोलॉजिक सोल्यूशन्स के चेयरमैन डॉ एस हुक्कु ने कहा कि सहारा-रोइंटजेन रेडियेशन ऑन्कोलॉजिकल सेन्टर के आने से और पूर्व से कार्यरत मेडिकल एवं सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के चलते सहारा हॉस्पिटल दिल्ली और मुम्बई से अलग प्रदेश में पहला समस्त सुविधायुक्त और हर प्रकार से पूर्ण कैंसर ट्रीटमेंट हॉस्पिटल बनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सहारा हॉस्पिटल अपनी विश्वस्तरीय उन्नत तकनीकी और अनुभवी फैकल्टी के साथ अनेक क्रिटिकल केसों के लिए जीवन रक्षा-स्थल बनता जा रहा है। सौ बेड वाले क्रिटिकल केयर सिस्टम में काफी बड़ी संख्या में वेन्टीलेटर्स होंगे और सभी इंटेशिव केयर मॉनीटरिंग सिस्टम, ट्रामा ट्रेन्ड इंटेशिविस्ट, नर्सिंग स्टाफ और टेक्नीशियन 24x7 उपलब्ध हैं। इस मौके पर सोल्यूशन्स के प्रबंध निदेशक एसएल कपूर भी मौजूद थे।