स्वतंत्र आवाज़
word map

सपा ने की रामकुमार की पत्नी की मदद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अखिलेश कुमार‌

सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मझवारा गांव में जाकर पंचायत चुनाव में गोली के शिकार लेखपाल रामकुमार यादव के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उनकी पत्नी कमला यादव को सपा की ओर से 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सरकार से मृतक के आश्रितों को 20 लाख रूपए की मुआवजा राशि देने और हत्यारों की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग भी की।

समाजवादी पार्टी के जांच दल में विधानसभा में नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद अहमद हसन, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, सांसद सुशीला सरोज, पूर्वमंत्री अरविन्द सिंह गोप शामिल थे। कमला यादव ग्राम प्रधान निर्वाचित भी हुई हैं। उनके परिवार में दो पुत्रियों रंजना यादव 11 वर्ष, विभा यादव 8 वर्ष, पुत्र बृजेन्द प्रताप यादव 12 वर्ष हैं। समाजवादी पार्टी नेताओं का काफिला जब जगदीशपुर से हलिया बाजार, हरौरा बाजार, धनपतगंज से होकर गुजरा तो रास्ते में रोककर आक्रोशित लोगों ने इस क्षेत्र में पंचायत चुनावों में सरकारी धांधली तथा आतंक का जिक्र किया। रामकुमार यादव की हत्या ग्राम प्रधान के चुनाव में बसपा के बाहुबली विधायक की करीबी प्रत्याशी के मुकाबले अपनी पत्नी का नाम वापस न लेने पर कर दी गई थी।

रामकुमार का क्षतविक्षत शव सुल्तानपुर की नहर पटरी पर मिला था। इस मामले में बसपा विधायक, ब्लाक प्रमुख सहित 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। मझवारा गांव में आयोजित शोक सभा में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मायावती लोकतंत्र के लिए चुनौती बनी हुई हैं। प्रदेश में एक ओर सत्ता का दुरूपयोग और लूट-भ्रष्टाचार है तो दूसरी ओर असहमति तथा विरोध की आवाज को ही हमेशा के लिए बंद करने का क्रूर तरीका अपनाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी नेताओं ने कहा कि पंचायतों पर कब्जे के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर जमकर धांधली और खून खराबा हुआ है। पूरा राज्य आतंकित है। रामकुमार यादव को भी इसी तरह के बदले का शिकार होना पडा है क्योंकि उनकी पत्नी ने दबाव के आगे झुकने से इंकार कर दिया था। अभी भी जो हत्या के अभियुक्त नहीं पकड़े जा सके हैं, यह उनको मिले सरकारी संरक्षण का ही नतीजा है। बसपा विधायक और ब्लाक प्रमुख फरार हैं।

शोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की शोक संवेदना से अवगत कराते हुए कहा कि राजनीति को अपराध मुक्त करने के लिए मुलायम सिंह यादव प्रयासरत हैं और जुल्म का अंत निकट है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अपराधों में संलिप्त अधिकारी और सत्तारूढ़ दल के लोग बच नहीं पाएंगे। समाजवादी पार्टी के नेताओं के पहुंचने पर मझावारा गांव और आसपास के लोग हजारों की संख्या में इकट्ठे हो गए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अन्य नेता मित्रसेन यादव पूर्व सांसद, शैलेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व एमएलसी, अनूप सण्डा विधायक रघुवीर यादव जिलाध्यक्ष, राहुल उपाध्याय, मणिभद्र सिंह, शकील अहमद, राम सहाय यादव, अब्दुल रईस, सफदर रजा, मन्नान, खुर्शीद अहमद, अब्दुल लतीफ उर्फ सूफी एवं सत्य नारायण रावत आदि भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]