स्वतंत्र आवाज़
word map

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य निशंक से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

रमेश पोखरियाल निशंक-ramesh pokhriyal nishank

देहरादून। मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एचएस हंसपाल और स्पाल्जेस एंजमो ने मुलाकात की। दोनों ही सदस्यों ने उत्तराखण्ड में अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के लिए किये जा रहे काम-काज पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। समाज कल्याण की सभी योजनाओं का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को आश्वस्त किया कि अल्पसंख्यक कल्याण में कोई हीला-हवाली स्वीकार नहीं की जाएगी, इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिये गये हैं।
आयोग के सदस्य एचएस हंसपाल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़े अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए नियमित रूप से आयोजित होने वाली कार्यशालाओं में भेजा जाए। उन्होंने इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर भी बल दिया। सदस्य स्पाल्जेस एंजमो ने अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ प्रतिनिधि सदस्यों द्वारा आयोग की बैठकों में प्रतिभाग न करने की शिकायत भी की, जिस पर मुख्यमंत्री ने यथोचित कदम उठाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम के सदस्य सरदार गुरदीप सिंह सहोटा भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]