स्वतंत्र आवाज़
word map

‘फूलवालों की सैर’ में उप्र को प्रथम पुरस्कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। दिल्ली के जहाज महल में आयोजित देश की सांस्कृतिक विविधता एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक ‘फूल वालों की सैर’ कार्यक्रम में इस वर्ष पुनः उत्तर प्रदेश को प्रथम पुरस्कार मिला है। 'फूल वालों की सैर’ कार्यक्रम का आयोजन हर साल महरौली में अंजुमन सैर-ए-गुलफरोशां संस्था कराती है, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कलात्मक पंखे पेश किये जाते हैं। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कलात्मक पंखे को सर्वोत्कृष्ट पाया गया है। समारोह के समापन अवसर पर पुरस्कार उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से अपर सूचना निदेशक रामदीन एवं उप निदेशक राष्ट्रीय समारोह प्रदीप गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से प्राप्त किया। इस वर्ष सूचना विभाग की ओर से झांसी के बुन्देलखण्ड लोक कला संस्थान की निदेशक बेबी इमरान एवं उनके सहयोगी कलाकारों ने ‘बुन्देली जवाबी राई नृत्य’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने बेहद पसन्द किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]