स्वतंत्र आवाज़
word map

स्टाम्प पंजीयन में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प और पंजीयन मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा ने माह अक्टूबर में निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली करने के लिये विभागीय अधिकारियों की प्रशंसा करते हुये और अधिक लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी है। कुशवाहा ने योजना भवन में आयोजित स्टाम्प रजिस्ट्रेशन विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्व वसूली में किसी तरह की शिथिलता नहीं आनी चाहिये और वसूली की जो गति इस समय है, उसे बनाये रखा जाए ताकि आगामी महीनों में भी लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली की गति कायम रहे।
स्टाम्प और पंजीयन विभाग में माह अक्टूबर के लिये निर्धारित लक्ष्य 450 करोड़ रूपये के सापेक्ष 450.80 करोड़ रूपये की वसूली हुयी है, जबकि माह सितम्बर के लिये निर्धारित लक्ष्य 380 करोड़ रूपये के सापेक्ष 526.91 करोड़ रूपये राजस्व की प्राप्ति हुयी। बाबू सिंह कुशवाहा ने मोबाइल टावरों से संबंधित विलेखों के निबंधन और इनसे संबंधित लम्बित स्टाम्प वादों के त्वरित निस्तारण एवं इनमें लम्बित स्टाम्प राजस्व की त्वरित वसूली के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव कर निबंधन कपिल देव, विशेष सचिव वीपी सिंह, अपर महानिरीक्षक संदीप शर्मा और निशा गोयल के अलावा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]