स्वतंत्र आवाज़
word map

'महिलाएं उचित प्रशिक्षण से कार्यक्षमता बढ़ाएं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कर्तव्य फाउंडेशन-kartavya foundation

लखनऊ। आईआईएलएम की प्रोफ़ेसर शीतल शर्मा ने सोसाइटी फॉर विलेजर्स एजुकेशन एंड रुरल असिस्टेंस और कर्तव्य फाउंडेशन की महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण विकास की तीन माह की प्रशिक्षण कार्यशाला में कहा है कि वर्तमान वैश्विक परिवेश में भारत अपनी आधी आबादी को सशक्त किये बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। ग्रामीण महिलाओं को भी अपनी जिमेदारी समझते हुए आगे आना होगा। शीतल का कहना है कि सभी की कार्य क्षमता अलग-अलग होती है, उचित प्रशिक्षण से ही व्यक्ति की कार्य क्षमता का विकास किया जा सकता है, उचित व्यक्ति के लिए उचित कार्य और उचित कार्य के लिए उचित व्यक्ति का होना बहुत जरुरी है।

विश्व संवाद केंद्र पर आयोजित इस कार्यशाला में और भी वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। माडर्न इंस्टिट्यूट एंड प्रोफेशनल टेकनोलॉजी इंदौर के प्रोफेसर पुनीत कुमार द्विवेदी ने प्रोजेक्ट मनेजमेंट और सर्वे के लिए प्रश्नावली बनाने की विधि समझाई कि किस प्रकार उपलब्ध संसाधनों का समुचित प्रयोग कर कोई व्यक्ति, संस्था या प्रतिष्ठान अपना विकास कर सकता है। संवाद केंद्र के प्रभारी अमरनाथ ने कहा की स्वप्न देखिये और अपने अन्दर उनको विचारों और कार्य रूप में परिणित करने की क्षमता पैदा कीजिए। सकारात्मक विचारों से ही प्रगति संभव है। प्रतिदिन के विचारों को नित्य डायरी में लिखते रहें जिससे नकारात्मक विचार स्वतः समाप्त हो जाएंगे। जरुरत सिर्फ इच्छाशक्ति और ईमानदारी से कार्य करने की है फिर कोई भी ताकत आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है।

प्रशिक्षण कार्यशाला के समन्वयक डाक्टर हरनाम सिंह ने बताया के वर्तमान समय की जरुरत अच्छी शिक्षा के साथ ही अच्छा प्रशिक्षण है जिससे युवा पीढ़ी को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। यदि युवा हाथों को प्रशिक्षण के अनुसार कार्य मिलेगा तो सभी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला दिसम्बर तक चलेगी और 2 जनवरी को इसका समापन होगा। इसमे आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय की छात्राएं, लखनऊ विश्वविद्यालय के शोध छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं। कार्यशाला में भावना, मनोहर, अवंतिका पाठक, गरिमा सिंह, मीनाक्षी गौतम, प्राची शुक्ला, निकिता सोनकर स्वाति श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह, शिव कुमार, आशीष पांडे आदि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कार्यशाला में प्राची शुक्ला ने समूह की ओर से आभार व्यक्त किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]