स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेरिका उद्यमी की उत्तराखंड में दिलचस्पी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

निशंक-कैलाश जोशी

देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से उत्तराखण्ड मूल के अमेरिका उद्यमी कैलाश जोशी ने मुलाकात की और उत्तराखण्ड में संचालित औद्योगिक उपक्रमों के लिए वांछित तकनीकी एवं मानवीय प्रबन्धकीय विशेषज्ञों को तैयार करने के लिए राज्य स्तर पर उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस संस्थान की स्थापना से प्रतिवर्ष लगभग 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त होगा। संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों में से 50 प्रतिशत उत्तराखण्ड के प्रशिक्षु होंगे।
जोशी ने मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड के सुदूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टैलीमेडिसिन सेवाओं को बढ़ावा देने की भी पेशकश की। ज्ञातव्य है कि चिकित्सा क्षेत्र में क्रान्ति लाने वाली पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आपातकालीन 108 एम्बुलेन्स सेवा को उत्तराखण्ड में संचालित कराने में जोशी का अहम योगदान रहा है, जो वर्तमान में देश के 9 राज्यों में वरदान के रूप में चल रही है। जोशी ने कहा कि इस सेवा से शीघ्र ही हिमाचल और छत्तीसगढ़ राज्य भी जुड़ने वाले हैं। उन्होंने निशंक को अमेरिका आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि उनके अमेरिका भ्रमण से वहां के प्रतिष्ठित उद्यमियों को उत्तराखण्ड में निवेश करने के लिए प्रेरित करने में सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने जोशी से उनके अनुभवों का लाभ राज्य को दिलाने की अपेक्षा की। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि उत्तराखण्ड में कई उद्यमी देश-विदेश में अपने सराहनीय कार्यों के लिए लोकप्रिय हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी उत्तराखण्डी उद्यमियों की राज्य के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका है। ज्ञातव्य है कि जोशी कारनेल यूनिवर्सिटी अमेरिका से डाक्टरेट की उपाधि धारक हैं और 90 के दशक में कम्प्यूटर तकनीकी के क्षेत्र में अग्रणी आईबीएम में वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]