स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए उर्दू की जूनियर स्कूल, हाई स्कूल स्तर की वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा का आयोजन 7, 8 और 9 दिसम्बर को होगा। परीक्षा फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर, 2010 निर्धारित है। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद के अनुसार ऐसे समस्त राजकीय, निगमों, स्थानीय निकायों के अधिकारी और कर्मचारी जिन्होंने हाई स्कूल या समकक्ष या उच्च स्तर की परीक्षा में उर्दू विषय के रूप में न लिया हो, वे ही अभ्यर्थी हाई स्कूल स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं।
इसके अतिरिक्त वे अभ्यर्थी जिन्होंने जूनियर हाई स्कूल या समकक्ष या उच्च स्तर की परीक्षा में उर्दू, विषय के रूप में न ली हो वे ही अभ्यर्थी जूनियर हाई स्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। जिस परीक्षा केन्द्र से अभ्यर्थी सम्मिलित होना चाहता है उस परीक्षा केन्द्र का नाम अपने आवेदन पत्र में अवश्य अंकित करें। यह परीक्षा राजकीय इण्टर कालेज निशातगंज लखनऊ, राजकीय इण्टर कालेज मुरादाबाद, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महात्मा गांधी मार्ग, सिविल लाइन्स, इलाहाबाद और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा पर होगी।
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सादे आवेदन पत्र एवं नियमादि उत्तर प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्षों एवं कार्यायाध्यक्षों को भेज दिए गये हैं। आवेदन पत्र जनपद के जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये आवेदन पत्र कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अग्रसारित होकर सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उप्र इलाहाबाद के कार्यालय में अनिवार्य रूप से 20 नवम्बर, 2010 तक अवश्य पहुंच जाना चाहिए। हाई स्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उर्त्तीण अभ्यर्थियों को क्रमशः 700 रूपये, 500 रूपये और 400 रूपये नगद पुरस्कार और जूनियर हाई स्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उर्त्तीण अभ्यर्थी को क्रमशः 300 रूपये, 200 रूपये और 100 रूपये का नगद पुरस्कार और साथ में दक्षता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।