स्वतंत्र आवाज़
word map

विकास के लिए मेलों को बढ़ावा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

निशंक का स्वागत-nishank welcome

जौलजीबी, उत्तराखंड। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने जौलजीबी मेले के उद्घाटन पर कहा है कि प्रदेश के विकास के लिए बुनकरों, उद्यमियों, काश्तकारों की भूमिका मील का पत्थर है, लिहाजा इन्हें प्रोत्साहित कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आर्थिक रूप से सबल बनाने के ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ऊनी कारोबार के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। ऊन कलस्टर योजना से मुनस्यारी के 31 व धारचूला के 29 समूहों के अन्तर्गत 600 बुनकरों को जोड़ा गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बुनकरों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक तीन माह में उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। कुमाऊं मण्डल विकास निगम के अधिकारियों से कहा कि वे स्थानीय कालीन व अन्य हस्तशिल्प सामग्री के देश-विदेश में विपणन की कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि मेले मेलजोल बढ़ाने, एक दूसरे को जोड़ने के सशक्त माध्यम होते हैं, वे स्वयं राज्य में मेलों के माध्यम से संस्कृति, सौहार्द और विकास को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इससे पूर्व निशंक ने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने 171.50 लाख रूपए की लागत से सिंचाई विभाग के धारचूला में पर्यटन विकास, सौन्दर्यीकरण व घाटों के निर्माण कार्य का लोकार्पण और लोनिवि के एससीएसपी के अन्तर्गत 265.80 लाख की लागत से भागीचौरा से शक्तिपुर-बगन्ना गांव तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गगन सिंह रजवार ने मुख्यमंत्री के सम्मुख क्षेत्र की समस्याएं रखीं, जिस पर मुख्यमंत्री ने हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
निशंक ने अगले वर्ष से जौलजीबी मेले के लिए प्रतिवर्ष दो लाख रुपये देने, जौलजीबी में सैनिक विश्राम गृह, तिजम में झील निर्माण, मानक पूर्ण होने पर जुम्मा हाईस्कूल का तत्काल उच्चीकरण की घोषणा की। जौलजीबी में तटबन्धों के निर्माण, डुगंरा-हंता मोटर मार्ग, अमतड़ी के पास झूलापुल, अटवाल समुदाय को ओबीसी आरक्षण देने, सोबला-सुमदुग-तिजम मोटर मार्ग, तोली-जाराजिबली हाईस्कूल के उच्चीकरण सहित अन्य समस्याओं का परीक्षण कर कार्यवाही करने, गुरिल्लों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों पर हर सम्भव विचार की बात कही। उन्होंने सचल चिकित्सा वाहन को धारचूला तहसील के अन्तिम सड़क मार्ग तक उपलब्ध कराने के जिलाधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रति व्यक्ति औसत आय 14500 से 42000 व विकास दर 2.9 से 9.4 पहुंच गई है।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल, जिलाध्यक्ष डीडीहाट बिक्रम भाटिया, जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़ किशन भण्डारी, दायित्वधारी माधवानंद जोशी, गोविन्दी कोरंगा, प्रदेश प्रवक्ता सतीश लखेड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक नबियाल, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र बुदियाल, आयुक्त कुणाल शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राम सिंह मीणा, जिलाधिकारी एनएस नेगी, पुलिस अधीक्षक नीलेश आनंद भरणे, मुख्य विकास अधिकारी डा आर राजेश कुमार, जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]