स्वतंत्र आवाज़
word map

निशंक ने किया चमोली भ्रमण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मुख्यमंत्री की सभा-nishank in public meeting

सिमली, चमोली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जनपद भ्रमण के दौरान श्री बदरीश कीर्ति संस्कृत विद्यापीठ शताब्दी समारोह, सिमली पहुंचे। मुख्यमंत्री ने संस्कृति महाविद्यालय, इण्टर कालेज सिमली, शिशु विद्या मंदिर एवं इण्टर कालेज की चाहरदीवारी हेतु 5-5 लाख देने की घोषणाएं कीं, साथ ही कहा कि सिमली-पिण्डर सड़क पुल जल्दी बनवा दिया जायेगा। शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का पहला राज्य है, जहां देववाणी संस्कृत को प्रदेश की द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे विजन 2020 के तहत विभागवार योजनाओं और लक्ष्यों का निर्धारण कर उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में जुट गये हैं।

राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश के स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया गया है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है। गांवों के समग्र विकास को प्रतिबद्ध राज्य सरकार ने अटल आदर्श ग्राम योजना‘ शुरू की है। उत्तराखण्ड ने अपने पूर्व सैनिकों को अभूतपूर्व सम्मान दिया है लगभग प्रत्येक परिवार से कोई न कोई सदस्य सेना में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में इन दस वर्षों में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

श्री बदरीश कीर्ति संस्कृत विद्यापीठ शताब्दी समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विशन सिंह चुफाल, कर्णप्रयाग के विधायक और गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष अनिल नौटियाल, प्रमुख कर्णप्रयाग राजेन्द्र सिंह सगोई, ब्लाक प्रमुख नारायणबगड़ गनलाल शाह, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष नेगी, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]