स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने वाले प्रदेश के चार बहादुर बच्चों का रविवार को अपने आवास पर स्वागत किया। निशंक ने बच्चों से कहा कि उनकी विलक्षण प्रतिभा ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है जोकि युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले इन बच्चों की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इन बहादुर बच्चों में राजकीय इण्टर कॉलेज ल्वाली की 17 वर्षीय अंजना जुयाल ने बीते दिनों घाना एवं जेनेवा की यात्रा के दौरान यूएनओ के अधिकारियों को उत्तराखण्ड के बच्चों के अधिकारों के परिपेक्ष्य में रिपोर्ट सौंपी। टिहरी के महगर गांव के 13 वर्षीय धर्मपाल ने अपने भाई और बहिन की आदमखोर से जान बचाई। सत्रह वर्षीय प्रतीक चौधरी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर घोषणा की कि उनकी आकस्मिक मौत पर उनके अंगों को जरूरतमंद शिक्षकों को दान दे दिया जाए। प्रकाश सिंह ने मजदूरी करते हुए 10वीं परीक्षा में 72 प्रतिशत अंक हासिल कर मिसाल कायम की।