स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
गोचर, उत्तराखंड। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का उद्घाटन किया और विभिन्न विकास योजनाओं में 8 करोड़ 3 लाख 48 हजार की लागत से बनाये गये एवं बनने वाले मार्गो/भवनों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। राज्य योजना के अन्तर्गत दीवाली खाल, भराड़ीसैंण मोटरमार्ग का डामरीकरण 81.60 लाख, कोलसो बैण्ड से चुला-ग्वानी तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग 60.60 लाख, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत 367.50 लाख रूपए से बने उज्जलपुर बैनोली मोटर मार्ग एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंचाली भवन का लोकार्पण तथा राजकीय इंटर कालेज देवाल का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब गोचर को 10 लाख, पुस्तकालय कर्णप्रयाग को 20 लाख, गोचर मेले को 10 लाख देने तथा हाईस्कूल बड़तोली को इण्टर तक करने की भी घोषणा की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारी सभ्यता, संस्कृति की पहचान हैं। उत्तराखण्ड की संस्कृति के प्रमुख आधार यहां के देवी-देवता, श्रद्धा, विश्वास और हर्षोंल्लास के साथ मनाए जाने वाले तीज-त्यौहार हैं, जिनका आंचलिक साहित्य में निरूपण अत्यावश्यक है। हम देवभूमि के लोग हैं, हमें स्वच्छ तरीके से कार्य करके अपने गांव व शहर को अपने स्तर से आगे बढा़ने की कोशिश कर प्रदेश को वैभवशाली और सम्पन्न बनाने में अपनी-अपनी भागीदारी करनी होगी। उन्होंने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया कि उसने उत्तराखंड राज्य में आपदा से निपटने के लिए लगभग 21 हजार करोड़ की मांग की थी, जिसके तहत केन्द्र सरकार ने पांच सौ करोड़ दे दिये हैं।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विशन सिंह चुफाल, गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष अनिल नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्षा विजया रावत, प्रमुख कर्णप्रयाग राजेन्द्र सिंह सगोई, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय लघु सिंचाई अनुश्रवण परिषद महेन्द्र भट्ट, जोशीमठ नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, अध्यक्ष नगर पंचायत गोचर मुकेश नेगी, बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अनुसुया प्रसाद भट्ट, ब्लाक प्रमुख नारायणबगड़ मगनलाल शाह, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष नेगी, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रेसप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं हजारों लोग उपस्थित थे।