स्वतंत्र आवाज़
word map

एसएसबी जवानों और ग्रामीणों में झड़पें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पिटाई से घायल महिला-injured woman

रूपईडीहा, बहराइच। भारत-नेपाल सीमा रूपईडीहा से सटे भारतीय गांव रंजितबोझा में जवानों ने जमकर मार-पीट और आगजनी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही एक भुजवा नामक युवक ने रूपईडीहा से जैसे ही करीब दो कुन्तल चावल लाकर अपने घर में रखा वैसे ही एसएसबी के जवानों ने घर में जबरन घुसकर उस चावल को जब्त करने का प्रयास किया। इस पर घर में मौजूद महिलाओं ने उन्हें जब रोकने का प्रयास किया तो एसएसबी के जवानों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी और भारी विरोध के कारण जवानों ने घर में आग लगा। बगल के ही खेत मे कार्य कर रहे नेपाली नामक युवक को भी जवानों ने बुरी तरह से मारा पीटा। पिटाई से अधमरी वृद्ध महिला की हालत काफी गंभीर बताई जाती है।
गांव वालों का कहना है कि एसएसबी के उप सेनानायक के कहने पर जवानों ने उनके घर को आग के हवाले किया है। ध्यान रहे कि रंजितबोझा गांव से कुछ दूरी पर ही एसएसबी कैम्प है और आरोप लगाया जाता है कि एसएसबी के कुछ जवान आये दिन गांव की महिलाओं से छेड़खानी और अभ्रद व्यवहार किया करते हैं। जब कोई नागरिक सेनानायक से शिकायत करने का प्रयास करता है तो ये जवान शिकायतकर्ता को बीच चौराहे पर ही मारने पीटने लगते हैं। आए दिन एसएसबी के जवान किसी ना किसी नागरिक को अपनी लाठियों और धौंस का शिकार बनाते हैं। आए दिन एसएसबी के तांडव से उत्तेजित ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की तो वे लोग आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]