स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
बाजपुर, उत्तराखंड। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश धरमवीर शर्मा के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए उनके पैतृक गांव पिपलिया पहुंचे और उनकी शवयात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन से प्रदेश एवं न्याय जगत को क्षति हुई है। निशंक ने आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुःख को सहने करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।इस मौके पर परिवहन एवं उद्योग मंत्री बंशीधर भगत, उत्तराखण्ड उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बारिन घोष, उत्तराखण्ड बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष बलराज पासी, सभा सचिव एवं विधायक अरविन्द पाण्डेय, जसपुर के विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल, प्रमुख सचिव न्याय, कुमाऊं कमिश्नर कुणाल शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राम सिंह मीणा, जनपद न्यायाधीश नैनीताल आरडी पाण्डे, जनपद न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर केडी भट्ट, जिलाधिकारी बीबीआरसी पुरूषोत्तम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय रौतेला, गन्ना विकास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी, जिला नियोजन समिति के उपाध्यक्ष नरेन्द्र मानस सहित अन्य गणमान्य नागरिक और ग्रामवासी मौजूद थे।