स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। लखनऊ के शॉपिंग मॉल सहारागंज ने 17 नवम्बर को अपनी पांचवीं वर्षगाँठ लीलावती बालगृह, मोतीनगर, लखनऊ के दुर्बल वर्ग के बच्चों के साथ मनाई। सहारा इंडिया परिवार की डिप्टी मैनेजिंग वर्कर स्वप्ना रॉय, ने शॉपिंग और मौजमस्ती के लिए मशहूर सहारा गंज की वर्षगाँठ पर केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर लीलावती बालगृह अनाथालय के दुर्बल वर्ग के 25 बच्चों को बिग बाजार ने खाद्यान्न सामग्री और केएफसी ने गिफ्ट हैम्पर्स वितरित किये। सहारा गंज मॉल का सुपर बिल्ट-अप एरिया लगभग 4.25 लाख वर्ग फीट है। इसकी खासियत मेजिस्टिक इलिवेशन, टू लेवल पार्किंग, विस्तृत प्रांगण और कॉरीडोर, एस्कीलेटर्स और डिजायनर कैप्सूल लिफ्ट के साथ ही 4 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स भी हैं। मॉल, 4 फ्लोर और ग्राउण्ड के साथ निर्मित है जिसमें ग्राहकों को उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाती है, जिससे वह आधुनिक विश्वस्तरीय शॉपिंग का आनन्द उठा सकें।सहारा गंज, लखनऊ की जीवन शैली के परिदृश्य को अधिक प्रकार से पुर्नभाषित करता है। यह मॉल 365 दिन खुला रहने वाला शहर का पहला शॉपिंग जोन है। पेन्टालून, बिग बाज़ार, पीवीआर, मैकडोनाल्ड एवं होम टाउन सहारा गंज की पहचान हैं। यहां प्रोवोग, पेपे, लेविस, स्पाईकर, न्यूमरो यूनो, कोट्न्स, वुडलैंड जैसे ब्राण्ड स्टोर्स हैं। बीबा का कॉसमेटिक एंड एसेसरीज, फिमेल डिजायनर वस्त्रों के साथ ही जश्न, नारंग चिकन, दिव्याम्बर साड़ी एवं मीना बाजार भी यहां हैं। सहारा गंज में एलन शॉली, ब्लैकबेरी एवं विल्स लाइफ स्टाइल के शोरूम हैं। बच्चे बन्जी टैम्पोलाइन, किड्स कार, लिलीपुट एवं हॉफ टिकट में मस्ती करते हैं। खेल के शौकीनों के लिए यहां नाईक, एडीडास, रिबोक और लिबर्टी भी मौजूद हैं।मॉल में मशहूर ब्राण्ड के स्टोर्स भी हैं, जैसे- पीटर इंग्लैण्ड, मैडेम, मुफ्ती, पोज़, के2एस, फारेहन हाइट, विल्स लाइफस्टाइल, पैंटालून, आईएनसी 5, टूरिस्टर, फ्लाइंग मशीन, इंडियन टैरियन, मॉस्टेच, टर्टल, लेविस, बेनिटॉन, प्लेनेट स्पोर्ट्स, ब्लैकबेरी, पासपोर्ट, पेपे, स्पाइकर, केंटाबिल, स्टेटस को, जॉनहिल, ब्लैक, एफ9, एफ-स्कॉयर, रॉकपोर्ट, किलर, बॉर्बीज, एडीडास, लाइफस्टाइल, सियाराम, ली शॉली, टैग हिल्स, चुलबुली, जस्ट कैजुअल, कैट मॉस, ब्लैक पीपर, मान्यवर, एबिल वॉचेस, क्लासिक वॉचेस, आर्चिस गैलरी, मैट्रो शूज, एम एंड बी फुटवियर्स, वॉडी शॉप, द मोबाइल स्टोर, रिनॉल्डस, सैम्सोनाइट, महेन्द्रा हॉलीडेज, कोडक, वैलहोम, रिट्ज प्लस, पिज्जा हट, केएफसी, डोमिनोज, बरिस्ता, रॉयल कैफे, सबवे, डोसा प्लाजा, जावा ग्रीन, बस्किन रॉबिन्स, अर्बन चटनी, क्रीम बैल, ग्लोरिआ, पराठा गंज, मोती महल, मुगलई महल, मुगलई फूड्स, यो चाइना नैस्कैफे, हॉट एन जूसी एवं किडीज एंड टीन्स।