स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। हिन्दुस्तान को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (एचसीबीएल) ने वित्तीय समावेशन की दिशा में बख्शी का तालाब ब्लॉक के कठवारा गांव को अंगीकृत कर ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी ली है। बैंक ने ब्लॉक परिसर में हेल्थ कैम्प आयोजित किया, जहां मरीजों को योग्य डाक्टरों की टीम के मार्गदर्शन में निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। ग्रामीणों और अल्प आय वर्ग के उपभोक्ताओं में बचत की आदत डालने के लिए बैंक ने दैनिक जमा स्कीम 1 रूपये प्रतिदिन जमा करने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए 500 रूपये से 10,000 रूपये तक की छोटी राशि के ऋण देने की शुरूआत की। बैंक अनेक व्यवसायिक कोर्स, स्वरोजगार के अवसरों के लिए प्रशिक्षण और ग्रामीणों के लिए जनजागरण प्रोग्राम आयोजित कर रहा है। विशेषकर समाज के दुर्बल वर्ग एवं महिलाओं के लिए। साथ ही अगले दिनों में बैंक की उनके उत्थान और बेहतर जीवन यापन के लिए कुछ और भी योजनाएं हैं। ग्रामीण जीरो बैलेंस पर बैंक में ‘नो-फ्रिल-एकाउण्ट’ खोल सकते हैं और अपनी जमाराशि सुरक्षित रख सकते हैं।इस अवसर पर एचसीबीएल के सीईओ पवन कपूर ने कहा कि जिस तरह समाज और पर्यावरण के प्रति व्यक्तिगत रूप से हरेक की जिम्मेदारी होती है, उसी प्रकार एचसीबीएल ने समाज के निचले वर्ग के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कठवारा गांव को अंगीकृत किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुपालना की दिशा में एक कदम है। गांव में स्थिर विकास प्रदान करने के लिए बैंक ने वित्तीय योजनाएं भी घोषित की हैं जो गांव में बचत की आदत को बढ़ावा देंगी। बैंक ग्रामीणों के फायदे को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य एवं फसल बीमा सस्ते मूल्य पर करने की योजना भी बना रहा है।एचसीबीएल ने अपने नेटवर्क को लखनऊ शहर की 3 शाखाओं अलीगंज, नादान महल और आलमबाग में विस्तार दिया है साथ ही सहारा एस्टेट और सहारा हॉस्पिटल में 2 एक्सटेंशन काउंटर्स और रायबरेली, उन्नाव एवं बाराबंकी में भी शाखाएं खोलकर अपना विस्तार किया है। बैंक की ही ई-लॉबी, एक अग्रणी पहल है, जो अपने ग्राहकों को 24x7 जैसी अधिकांश बैंकिंग सेवाएं देने का दावा करती है। ई-लॉबी, रियल टाइम वर्चुअल बैंकिंग मशीनों के जरिये नगद भुगतान, रेजगारी भुगतान, इंटरनेट बैंकिंग, सूचना प्रदायक कियॉस्क, पासबुक प्रिंटिंग कियॉस्क और दूरभाष बैंकिंग जैसी सुविधाएं 24 घंटे सातों दिन प्रदान करेगी।बैंक 'बैंकिंग मॉल' की उपयोगी सेवा भी लेकर आया है जिसके अंतर्गत रिटर्न भरने से लेकर पोर्टफोलियो मैनेजमेंट तक सभी वित्तीय समाधान, एक ही छत के नीचे प्रदान किये जाएंगे। इसमें म्युचुअल फंड, लाईफ इंश्योरेन्स, जनरल इंश्योरेन्स, एनएससी, केवीपी, रिटर्न की ई-फाइलिंग साथ ही साथ वित्तीय परामर्श भी शामिल है। 'गेस्ट रिलेशन' की सोच को भी लाने में बैंक ने पहल की है। हिन्दुस्तान को-ऑपरेटिव बैंक की एक खास सुप्रशिक्षित 'गेस्ट रिलेशन' टीम है जो बैंक में आने वाले लोगों की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी। बैंक अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है जिसमें मोबाइल बैंकिंग, ट्रांजिक्शन एलर्ट सेवाएं और नेट बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं।बैंक हर स्तर के लोगों के जीवन से जुड़े बैंकिंग प्रोडक्ट्स को जमा करने और निकालने की व्यापक रेंज प्रदान करता है। बैंक ने बताया है कि सेविंग एकाउंट, आरडी एवं एफडीआर स्कीम्स के अतिरिक्त बैंक स्वीप एकाउण्ट की सुविधा भी देता है, जिसमें ग्राहक की इच्छा पर स्वतः ही सेविंग एकाउण्ट को एफडी में बदला जा सकता है और इसके लिए ग्राहक को एफडीआर बनाने के लिए बैंक आने की जरूरत भी नहीं होती है। बैंक क्लीयरिंग हाउस का डायरेक्ट मेम्बर है और हाई वैल्यू क्लीयरिंग मेम्बर है। बैंक हाउसिंग लोन, कंज्यूमर लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, ऑटो लोन, एजूकेशन लोन, बिजनेस लोन, प्रोफेशनल लोन एवं सेल्फ इंप्लॉयमेंट लोन, लोन अगेंस्ट प्रापर्टी एवं लोन अगेंस्ट ज्वैलरी भी देता है।