स्वतंत्र आवाज़
word map

कंपोनेंट प्लान में दलितों की उपेक्षा-पुनिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पीएल पुनिया

गाजियाबाद। अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद पीएल पुनिया ने डॉ अम्बेडकर शिक्षा प्रचार एवं प्रसार संस्थान, गाजियाबाद के प्रतिभावान छात्रों को एक समारोह में सम्मानित किया। गाजियाबाद के सौंदा गांव में आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में पुनिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने जनपद के निर्धन और कमजोर वर्ग के प्रतिभावान 70 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया, उन्हें पुस्तकें और प्रोत्साहन राशि देकर शिक्षा के प्रति उत्साहित किया।
पीएल पुनिया ने अपने संबोधन में डॉ अम्बेडकर शिक्षा प्रचार एवं प्रसार संस्थान के कार्यों को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि प्रतिभाशाली बच्चे समाज की निधि हैं, जिन्हें संवार कर रखने की हम सब की जिम्मेदारी है, ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें। ऐसे बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, मुफ्त होस्टल, मुफ्त किताबें, मुफ्त यूनीफार्म और मुफ्त खाना सरकारी योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने सबसे ज्यादा जोर दिया था, अतः इस संस्थान का प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में संस्थान के देशराज भारती-उपाध्यक्ष, रामगोपाल-कार्यवाही सचिव एवं महिपाल सिंह-संपादक दलित टुडे भी मौजूद थे।
पुनिया ने अपने सम्बोधन में दोहराया कि स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार का दायित्व है कि दलित समाज की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए और शिक्षा में इन्हें आगे बढ़ाने के लिए विशेष योजना बनाकर लागू करें, लेकिन ये काम किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया और पूरी योजना की लीपा-पोती कर दलितों के धन का उपयोग गलत तरीके से सामान्य कार्यों में कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में तो मेडिकल कॉलेज के अलावा अन्य योजनाओं में भी दलितों का पैसा व्यय कर दिया गया, जो अनाधिकृत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अयोग अब चुप बैठने वाला नहीं है और दलितों के लिए प्रायोजित धनराशि का एक-एक पैसा दलितों के उत्थान के लिए लगाना सुनिश्चित करेगा। अपने इस एक दिवसीय कार्यक्रम में पीएल पुनिया का दिल्ली से मोदीनगर जाने और आने के बीच जगह-जगह दलित वर्ग के लोगों, कांग्रेसजनों एवं कांग्रेस के सहायक संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]