स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। इफ्फी 2010 अपने सिंहावलोकन खंड में सुविख्यात इंडो-अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर की संपूर्ण फिल्मों का सिंहावलोकन करेगा। मीरा नायर अपनी प्रथम फिल्म सलाम बॉम्बे के महत्वपूर्ण पात्रों और इस फिल्म के निर्माण से जुड़े सदस्यों के साथ 30 नवम्बर 2010 को फिल्मोत्सव में उपस्थित रहेंगी। उनकी प्रदर्शित की जा रही फिल्मों में सलाम बॉम्बे (1988), मिसीसिपीमसाला (1991), दिपेरेज़ फेमिली (1995), कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव (1996), मॉनसून वैडिंग (2001), वेनिटी फेयर (2004), दिनेमसेक (2006) और एमेलिया (2009) शामिल हैं। मीरा नायर की 8 लघु फिल्में, वृत्तचित्र- 9/11, हिस्टीरिकल ब्लाइंडनेस, माइग्रेशन-एड्स जागो, सो फार फ्रॉम इंडिया, इंडिरा कैबरे, दिडे दिमरसिडीज़ बिकेम ए हैट, लॉफिंग क्लब ऑफ इंडिया और हाउ कैन इट बी सिंहावलोकन खंड में दिखाई जाएंगी।