स्वतंत्र आवाज़
word map

आवासीय सोसाइटी मामले में कड़ी कार्रवाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बताया है कि मुंबई में आवासीय सोसाइटी घोटाले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, मामला जांच के लिए सीबीआई के पास है। मुंबई में कोलाबा के ब्लॉक- VI में लगभग 3837.57 वर्गमीटर माप की भूमि पर आदर्श कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसोयटी (एसीएचएस) ने बहुमंजिले भवन का निर्माण का यह मामला है। एसीएचएस में 102 आवंटी थे जिनमें 37 सैन्य अफसर थे। एसीएचएस ने महाराष्ट्र सरकार से इस भूमि के आवंटन की मांग की थी। प्रथम दृष्टया इस मामले में कुछ अनियमितताएं और चिन्ता के कुछ विषय रहे हैं जिनमें अन्य बातों के साथ-साथ सेना द्वारा अपने कब्जे वाली भूमि को एसीएचएस के पक्ष में अंतरित करने के साथ-साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना भी शामिल है। मामले की गहन छानबीन तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने की दृष्टि से सरकार ने यह मामला केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपा हुआ है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]