स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। अल्पसंख्यक और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के विशेष दूत के रूप में 21 नवम्बर को ओमान की पहली यात्रा की। सलमान खुर्शीद ने ओमान के सुल्तान के 40वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनकी यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 55वीं वर्षगांठ के मौके पर हुई है। सुल्तान काबूस बिन सईद अल सैद से अपनी औपचारिक मुलाकात के दौरान सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री और भारत के लोगों की ओर से उन्हें अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।
अपनी ओमान यात्रा के दौरान सलमान खुर्शीद ने ओमान के वाणिज्य और उद्योग मंत्री मकबूल बिन अली बिन सुल्तान से भी मुलाकात करके खाद्य, शिक्षा और आईटी क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान, अंतरिक्ष, नवीकरण ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा सहयोग पर भी चर्चा की गई। उन्होंने विदेश संपर्क मामलों के लिए सुल्तान के विशेष सलाहकार उमेर बिन अब्दुल मुनीम अल जवावी से भी मुलाकात की। सलमान खुर्शीद ने वक्फ और धार्मिक मामलों के मंत्री शेख अब्दुल बिन मोहम्मद अल सालमी से भी मुलाकात की, जिन्होंने सलमान खुर्शीद को बताया कि शीघ्र ही एक मंदिर और एक गुरूद्वारे के निर्माण की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने ओमान में रह रहे भारतीयों से भी मुलाकात की। खुर्शीद ने विदेश मामलों के उत्तरदायी मंत्री यूसुफ अलावी बिन अब्दुल्लाह मक्की से भी मुलाकात की। उन्होंने भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों की भी समीक्षा की।