स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बताया कि कुछ इस्राइली रक्षा कंपनियों की अनियमितताएं नोटिस में आई हैं और इन कंपनियों के साथ लेन-देन पर समुचित प्रतिबंध लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार रक्षा उपस्कर, हथियार प्रणालियों की अधिप्राप्ति रक्षा अधिप्राप्ति प्रक्रिया के प्रावधानों के अनुसार इस्राइल सहित विभिन्न देशी और विदेशी स्रोतों से की जाती है। इस प्रक्रिया में कड़े प्रावधानों की व्यवस्था है, जिसका उद्देश्य उच्चस्तरीय ईमानदारी, लोक दायित्व, पारदर्शिता और भारतीय रक्षा अधिप्राप्ति प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा की संरक्षा सुनिश्चित करना है। रक्षामंत्री का कहना है कि इन मामलों में और ज्यादा सर्तकता बरती जा रही है।