स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों के बीच पहुंचकर उनकी मांग का समर्थन किया। अखिलेश यादव ने टीचर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी भाग लिया। धरने पर बैठे अखिलेश यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रसंघों का चुनाव कांग्रेस नहीं कराना चाहती है क्योंकि गांव-गरीब किसान मुसलमान का बेटा इनसे निकलकर राजनीति में आता है।अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उन्हें मुख्यधारा में नहीं आने देना चाहती है बिहार में उसे अच्छा सबक मिल गया है। कांग्रेस राज में देश में बेकारी, मंहगाई बढ़ी है और घोटाले हो रहे हैं। नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार पत्थर लगाने और लूट भ्रष्टाचार में लगी हुई है। वे बोले कि समाजवादी पार्टी छात्रों की मांग को संसद में उठाएगी। अखिलेश यादव का एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में स्वागत किया गया। उनके साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नफीस अहमद एवं समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव भी थे।