स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। आयकर विभाग अपने सम्मानित करदाताओं को अधिकाधिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से सार्वजनिक जीवन के कार्यक्रमों, महोत्सवों में 'टैक्स पेयर लाउंज' के माध्यम से आमजन तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है। आयकर विभाग ने इसका प्रथम प्रयास वर्ष 2009 में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला नई दिल्ली में किया था। वर्ष 2010 में पुन: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में टैक्स पेयर लाउंस चलाया जा रहा है। ताज महोत्सव आगरा में भी 2010 में इस तरह के लाउंज का सफल कार्यान्वयन किया गया। इस उपक्रम में लखनऊ महोत्सव में प्रथम बार टैक्स पेयर लाउंज का आयोजन करने का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। टैक्स पेयर लाउंज का उद्घाटन 26 नवम्बर को मुख्य आयकर आयुक्त (संवर्ग नियंत्रक प्राधिकारी उप्र पूर्वी) एमपी सिंह ने किया है।