स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। दिल्ली में डॉ भीम राव अम्बेडकर के स्थापित अम्बेडकर भवन में समाज में आर्थिक एवं सामाजिक विषमता को दूर करने के सम्बन्ध में आयोजित गोष्ठी में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि दलितों के कल्याण की योजनाओं के सम्बन्ध में योजना आयोग को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सुझावों पर और ज्यादा ध्यान देना होगा। पुनिया ने यह भी कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार को अपनी योजनाओं में से दलितों की आबादी के अनुपात में अलग धनराशि चिन्हित करनी होगी और इस धनराशि का प्रयोग केवल दलितों के कल्याण एवं उत्थान में किया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में अनुसूचित जाति आयोग संविधानिक दायित्वों के प्रति सजग है। सभी राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार को सभी मंत्रालयों के लिए समान निर्देश जारी किये है, जिनका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
पुनिया ने समान शिक्षा की हिमायत करते हुए कहा कि देश में गरीबों और अमीरों के बच्चे एक ही विद्यालय में पढ़ने चाहिएं। यह शिक्षा सभी को आसानी से सुगम होनी चाहिए। सफाई कर्मियों और समाज के अत्यन्त पीड़ित एवं गरीब वर्ग के बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा के लिए मुफ्त होस्टल, मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त कोचिंग सेन्टर आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। समारोह में अम्बेडकर भवन के अध्यक्ष केएल गौतम, कार्य संयोजक-डॉ स्वामी नाथन, नागपुर निवासी गयाकराव, जयभगवान जाटव और विभिन्न प्रान्तों से आए वरिष्ठ समाज सेवी मौजूद थे।