स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नैनबाग-टिहरी। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के जाखधार, म्याणी में 24वें क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह के अवसर पर 34 करोड़ 95 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने राजकीय इण्टर कॉलेज म्याणी, जाखधार और श्रीकोट के भवन निर्माण की मांग पर प्रथम किस्त के रूप में 25-25 लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की। लालूर इन्डवालस्यू समिति के तत्वाधान में जाखधार में आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि निशंक ने कहा कि इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए 14 करोड़ 81 लाख रुपये लागत की ग्राम समूह पम्पिंग योजना की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने जलनिगम के एमडी को गुणवत्ता बनाये रखे जाने के सख्त निर्देश दिये और क्षेत्र की जनता से भी इस पर निगरानी रखने का अनुरोध किया।
समारोह में आपदा प्रबंधन एवं खेल मंत्री खजान दास ने कहा कि आपदा के कारण विकास कार्यो में जो रूकावट आई थी, मुख्यमंत्री उसे अपनी कर्मठता के साथ दूर कर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर खेल परिषद के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, सैनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष पीडी कुड़ियाल, ब्लॉक प्रमुख गीता रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मीरा सकलानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने परोगी में आयोजित 10वें क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह में स्थानीय लोगों की मांग पर जूनियर हाई स्कूल को उच्चीकृत करने, परोगी से कांडी मोटर मार्ग का डामरीकरण करने की भी घोषणा की। कैम्टी उप तहसील की मांग पर विचार करने का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सप्ताह में दो दिन एसडीएम कैम्टी में ही बैठेंगे। जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखी और क्षेत्र विकास के लिए उनका आभार व्यक्त किया।