स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारतीय समाज कल्याण निधि का विदेशों के सभी मिशनों तक विस्तार किया जाएगा। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री व्यालार रवि ने खाड़ी सहयोग परिषद में शामिल देशों और जार्डन, लीबिया, यमन, मलेशिया और मालद्वीप के राजाध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय समुदाय कल्याण निधि (आईसीडब्ल्यूएफ) योजना, भारतीय मिशनों के भारतीय नागरिकों की समस्याओं के समाधान में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई है इसलिए यह फैसला किया गया है कि इस योजना का विस्तार सभी भारतीय मिशनों में किया जाएगा।आरम्भ में यह योजना उन देशों के लिए शुरू की गई थी, जिनमें अनिवार्य उत्तप्रवासी जांच के लिए जरूरी थी लेकिन अब इसका विस्तार विश्व के 48 देशों में भी कर दिया गया है। व्यालार रवि ने बताया कि प्रवासी भारतीय मजदूरों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रवासी भारतीयों के मंत्रालय ने अनेक कदम उठाए हैं जिनमें प्रवासी भारतीय मजदूर संसाधन केन्द्र की स्थापना भी की गई है, जो प्रवास के इच्छुकों और उत्तप्रवासियों के सभी पहलुओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए फोन पर चौबीसों घंटे और सातों दिन जानकारी उपलब्ध कराएगा।