स्वतंत्र आवाज़
word map

टाटा मोटर्स को राजीव गांधी गुणवत्‍ता पुरस्कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। वर्ष 2009 के लिए 16वें राजीव गांधी राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता पुरस्‍कारों और प्रशस्ति पत्र विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। इन पुरस्‍कारों की शुरूआत भारतीय मानक ब्‍यूरो ने 1991 में की थी। भारतीय निर्माताओं और सेवा संगठनों को गुणवत्‍ता के लिए प्रोत्‍साहित करने और भारत में गुणवत्‍ता आंदोलन के अग्रणी माने जाने वालों को विशेष पहचान देने के लिए ये पुरस्‍कार हर साल प्रदान किए जाते हैं।
बेस्‍ट ऑफ ऑल पुरस्‍कार टाटा मोटर्स लिमिटेड लखनऊ को दिया जाएगा। अन्‍य श्रेणी के पुरस्‍कार विजेताओं में ग्‍लेक्‍सोस्मिथक्लिन कंज्‍यूमर हैल्‍थकेयर लिमिटेड सोनीपत हरियाणा (बड़ा निर्माता उद्योग), कर्नाटक राज्‍य सड़क परिवहन निगम बेंगलूर (बड़ा सेवा उद्योग), एलिन एप्‍लायंसेस प्राइवेट लिमिटेड सोलन हिमाचल प्रदेश (लघु निर्माता उद्योग) और क्‍वालिटी इवेल्‍यूएशन एंड सिस्‍टम टीम प्राइवेट लिमिटेड बेंगलूर (लघु सेवा उद्योग) शामिल हैं। इनके अलावा विभिन्‍न श्रेणियों में 13 संगठनों को प्रशस्ति पत्र के लिए चुना गया है। पुरस्‍कार विजेताओं और प्रशस्ति पत्र पाने वालों का चयन विभिन्‍न क्षेत्रों से प्राप्‍त 135 आवेदनों में से किया गया। कृषि उपभोक्‍ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्‍य मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस 12 जनवरी 2011 को आयोजित एक समारोह में ये पुरस्‍कार प्रदान करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]