स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। उत्तराखण्ड़ की राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा ने राज्य गठन के प्रथम दशक पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई देते हुए उनके सुखमय भविष्य और राज्य के सर्वांगीण विकास की कामना की है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि यह अवसर इन दस वर्षों में हमारी विकास यात्रा की समीक्षा का अवसर है, साथ ही यह भी आंकलन करने का अवसर है कि हमने राज्य गठन के शहीदों, आन्दोलनकारियों के सपनों का राज्य विकसित करने में कितनी सफलता पाई है।
विकास के लिए स्थानीय आवश्यकता और जन-भावना के अनुरूप हमें भविष्य की ठोस व्यवहारिक योजनाओं का एक खाका भी जनता के सामने प्रस्तुत करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक के मान-सम्मान की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी जो उनका अधिकार है। उन्होंने आह्वान किया कि सब मिल-जुल कर आन्दोलनकारियों के सपनों को साकार करते हुये उत्तराख्ण्ड को पूर्णरूप से विकसित और भारत देश के एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करने में जुटें।