स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने लोकसभा में मांग की है कि भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल को स्थायी राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। पुनिया ने सदन में नियम-377 के तहत यह मामला रखा और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिख कर अपनी यह मांग जाहिर की।
उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेड़कर का न केवल भारत में अपितु विश्व के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है। डॉ अम्बेडकर ने अपनी पूरी योग्यता, प्रतिभा, क्षमता एवं कर्मठता से भारत के संविधान की रचना करके अत्यंत प्रशंसनीय, उल्लेखनीय एवं अविस्मरणीय योगदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है, उन्होंने दलितों के कल्याण, समानता, स्वतन्त्रता और आत्म सम्मान का अधिकार दिलाने और इस रूप में देश में वास्तविक लोकतंत्र की स्थापना करने के लिए सतत संघर्ष किया। पुनिया ने कहा कि राष्ट्र उत्थान में उल्लेखनीय योगदान के कारण ही उन्हें भारतरत्न के अलंकार से विभूषित किया गया है। उनकी देश के प्रति अनुकरणीय सेवाओं और एक बड़े समूह के प्रमुख मार्गदर्शक होने के नाते डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल को केंद्र सरकार की ओर से स्थायी राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।