स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को सचिवालय में दैवीय आपदा राहत कार्यों में लापरवाही बरतने वाले छह अधिकारियों के निलंबन के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री, जिलाधिकारियों के साथ दैवीय आपदा राहत कार्यो की प्रगति की समीक्षा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कर रहे थे। बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि दैवीय आपदा राहत कार्यों को गंभीरता से पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त प्राईमरी विद्यालयों के निर्माण/पुनर्निर्माण में कार्यों में लापरवाही बरतने पर बेसिक शिक्षा के अपर जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी, चमोली में ढाई लाख रुपये के दैवीय आपदा से संबंधित चैक चोरी होने के मामले में सम्बन्धित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, और अल्मोड़ा में आपदा राहत कार्यो में लापरवाही के लिए विकास खण्ड अधिकारी के निलंबन के निर्देश दिये। उन्होंने दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों के पुनर्वास एवं सहायता में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री डॉ निशंक ने मण्डलायुक्त को निर्देश दिये कि दैवीय आपदा राहत कार्यों में तेजी लाई जाए, किसी भी विभागाध्यक्ष के स्तर पर सात से अधिक समय तक कोई भी प्रस्ताव लम्बित न हो। ऐसा होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। आपदा प्रभावित लोगो को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और उन्हें तात्कालिक तौर पर सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन प्राइमरी विद्यालयों में पुनर्निर्माण के प्रस्ताव अपर जिला शिक्षा अधिकारी ने दिये हैं, उन्हें तत्काल शुरू कराया जाए। उन्होंने ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी से कहा कि बाढ़ से प्रभावित जसपुर क्षेत्र के किसानों की मुआवजा राशि तत्काल जारी की जाए।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित और बाह्य सहायतित योजनाओं में व्यय धनराशि की समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ निशंक ने बजट धनराशि की धीमी प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बजट धनराशि में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री डीके कोटिया सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।