स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिहं ने इंडिया कॉर्पोरेट सप्ताह 2010 के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लिया और हिंदी और ग्यारह क्षेत्रीय भाषाओं में निवेशक शिक्षा वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इसे बेहद महत्वपूर्ण मसलों पर विचार-विमर्श के लिए सरकार,कार्पोरेट क्षेत्र और पेशेवर वर्ग को एक मंच पर लाने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि पहला इंडिया कॉर्पोरेट सप्ताह पिछले साल दिसंबर में कॉर्पोरेट क्षेत्र एवं समावेशी विकास की थीम पर आयोजित किया गया था।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष प्रकट किया कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने उसके बाद से कई महत्वपूर्ण प्रयास शुरू किए हैं इनमें 3.200 से अधिक निवेशक शिक्षा कार्यक्रमों के जरिए निवेशक जागरूकता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देने का प्रयास खासतौर पर उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि इस साल के इंडिया कॉर्पोरेट सप्ताह की थीम टिकाऊ विकास है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन समारोहों के अंग के रूप में देशभर में 400 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर कॉर्पोरेट प्रशासन, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और स्वदेशी व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करेगा और कार्यक्रमों में प्रबुद्ध विनियमों के साथ कॉर्पोरेट वृद्धि एवं कॉर्पोरेट क्षेत्र और समावेशी विकास पर खास ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों से इस महत्व का पता चलता है कि हमारी सरकार और हमारा समाज हमारी विकास प्रक्रिया को समावेशी बनाने और साथ ही साहस एवं उद्यम की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।