स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-मैक्‍सिको दोस्ती पर दो डाक टिकट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग, भारत और मैक्‍सिको के बीच राजनयिक संबंधों की 60 वीं वर्षगांठ मना रहा है। भारत और मैक्सिको के बीच राजनयिक संबंध के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में बुधवार की शाम दो स्‍मारक डाक टिकट जारी किए।
इन डाक टिकटों पर मैक्‍सिको और भारत के परिधानों और नृत्‍यों को दर्शाया गया है। भारत और मैक्‍सिको के बीच सन् 1950 में राजनयिक संबंध स्‍थापित हुआ था। विदेश राज्‍यमंत्री के स्‍तर पर एक द्विपक्षीय संयुक्‍त आयोग का सन् 1984 में गठन हुआ था इसी आयोग पर ही द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की जिम्‍मेदारी है।
इन डाक टिकटों में एक पर राजस्‍थान के कलबेलिया नृत्‍य को दर्शाया गया है जबकि दूसरे पर जराबे तपाटियो को चित्रित किया गया है। जराबे तपाटियो मैक्सिको के लोकप्रिय नृत्‍यों में एक है और उसे मैक्सिको का राष्‍ट्रीय नृत्‍य समझा जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]