स्वतंत्र आवाज़
word map

इंडि‍या चाइना बाउंडरी प्रोब्लेम्‍स पुस्‍तक का विमोचन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पुस्‍तक विमोचन

नई दिल्ली। उपराष्‍ट्रपति मोहम्मद हामि‍द अंसारी ने जाने-माने वकील इति‍हासकार राजनीति‍क टि‍प्‍पणीकार एजी नूरानी लि‍खि‍त पुस्‍तक इंडि‍या चाइना बाउंडरी प्रोब्‍लेम्‍सए 1846 टू 1947 का विमोचन कि‍या। इस अवसर पर अपने सम्‍बोधन में हामिद अंसारी ने कहा कि इस महत्‍वपूर्ण वि‍षय पर यह पुस्‍तक गंभीर अध्‍ययन है और इसकी काफी चर्चा है। सीमा की अवधारणा को जटि‍ल बताते हुए उपराष्‍ट्रपति ने वि‍वादास्‍पद मुद्दे के परस्‍पर स्‍वीकार्य समाधान के लि‍ए सतत वार्ता की आवश्‍यकता पर बल दि‍या। दोनों देशों के बीच वार्ता ढांचा का जि‍क्र करते हुए अंसारी ने कहा कि भारत और चीन इस मुद्दे के समाधान के प्रति काफी गंभीर हैं। यह पुस्‍तक भारत-चीन सीमा मुद्दे का संदर्भगत ऐति‍हासि‍क राजनीति‍क और कानूनी दस्‍तावेजों का हवाला देते हुए उसकी वि‍शद चर्चा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]