स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
रोम। भारत और इटली, सड़क अवसंरचना के क्षेत्र में द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग बढ़ाने एवं भारत में राजमार्ग क्षेत्र में इतालवी अवसंरचना कंपनियों की अधिक भागीदारी के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कमलनाथ और इतालवी आर्थिक विकास मंत्री पाओलो रोमानी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यह जरूरत महसूस की गयी और उस पर सहमति बनी। यह भी निर्णय लिया गया कि इतालवी आर्थिक विकास मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और अवसंरचना समेत विभिन्न क्षेत्रों के करीब 200 व्यापारियों का एक व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल 2011 के प्रारंभ में भारत की यात्रा करेगा।
कमल नाथ ने बुधवार को इतालवी औद्योगिक नियोक्ता संघ (कोन्फिइंडस्ट्रिया) ने भारत में अवसंरचना के अवसर पर आयोजित गोलमेज सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। सम्मेलन में अवसंरचना क्षेत्र की कई इतालवी कंपनियों जैसे अटलांटिया, फिंको, सीओ, मैरी टेक्निमोंट, एस्ट्राल, टोडिनी, कोस्ट्रजियोनी जनरली, आलस्टम फेवरो एवं मिलान इंग्गेनरिया ने भाग लिया। बैठक में भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए लक्ष्यों में वृद्धि, इस क्षेत्र में हासिल की गयी प्रगति और इतालवी कंपनियों के लिए भारत के इस क्षेत्र द्वारा पेश किए जाने वाले अवसरों पर एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। दोनों पक्षों के बीच सार्थक संवाद हुआ। अवसंरचना उद्योग के इतालवी कॉरपोरेट ने भारत के राजमार्ग क्षेत्र में गहरी दिलचस्पी प्रदर्शित की। कमल नाथ दो दिवसीय यात्रा पर रोम में थे। उनके साथ फिक्की का एक प्रतिनिधिमंडल भी गया था।