स्वतंत्र आवाज़
word map

पेड न्यूज मामले की व्यापक जांच

संसदीय समिति को भेजें ज्ञापन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। लोकसभा सदस्‍य राव इंदरजीत सिंह की अध्‍यक्षता में सूचना प्रौद्योगि‍की पर गठि‍त संसदीय स्‍थायी समि‍ति ने पेड न्‍यूज से संबंधि‍त मुद्दे के वि‍भि‍न्‍न पहलुओं की जांच करने का नि‍र्णय लि‍या है। इस समि‍ति‍ ने वि‍षय के व्‍यापक महत्‍व को देखते हुए इस वि‍षय में दि‍लचस्‍पी रखने वाले आम लोगों और वि‍षेशज्ञों, पेशेवरों, संगठनों, संघों और हि‍तधारकों से उनके सुझाव आमंत्रि‍त कि‍ए हैं।
समिति ने कहा है कि जो लोग इस समि‍ति को अपना ज्ञापन देना चाहते हैं वे इस वि‍षय पर अपने विचारों का उल्‍लेख करते हुए अपर नि‍देशक (आईटी), लोकसभा सचि‍वालय, कक्ष संख्‍या 156, संसद भवन एनेक्‍सी, नई दि‍ल्‍ली-110001 को इस सूचना के प्रकाशन/ प्रसारण के दो सप्‍ताह के भीतर इसकी अंग्रेजी अथवा हिंदी में दो प्रति‍यां सीलबंद डाक से भेज सकते हैं। इस ज्ञापन को comit@sansad.nic.in पर ईमेल भी कि‍या जा सकता है या 011-23010756 नंबर पर फैक्‍स कि‍या जा सकता है।
समिति ने स्पष्ट किया है कि जो लोग अपना ज्ञापन भेजेंगे उनका ज्ञापन गोपनीय रखा जाएगा। जो लोग ज्ञापन देने के अलावा समि‍ति‍ के समक्ष मौखि‍क तौर पर अपना सुझाव देना चाहते हैं उनसे लोकसभा सचि‍वालय को उपरोक्‍त पते पर अग्रि‍म तौर पर सूचि‍त करने का अनुरोध कि‍या जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]